हरीबोल प्रभातफेरी का आयोजन
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-12-28 12:00 GMT
धनोप (राजेश शर्मा) । अरवड़ स्थित शनिदेव मंदिर परिसर पर तेरस शनिवार 28 दिसंबर को प्रथम विशाल हरीबोल प्रभातफेरी का आयोजन हुआ। जिसमें आस पास एवं दूर दराज क्षेत्र के गांवों शहरों से अपने अपने ध्वज मण्डल के साथ 151 गांवों की हरीबोल प्रभात फेरीया भगवान के भजनों पर नृत्य करते हुए जयकारे लगाते हुए पहुंची। सुबह 8 बजे से गाजे बाजे के साथ रामधुनियो की शोभायात्रा निकाली गई। तत्पश्चात प्रवचन एवं प्रसादी का आयोजन हुआ। अरवड़ स्थित शनिमंदिर परिसर पर शनिवार को विशाल हरीबोल प्रभात फेरीयो का आयोजन हुआ जिसमें दुर्गा शक्ति अखाड़ा की बालिकाओं द्वारा अखाड़ा प्रर्दशन कर हैरत अंगेज करतब दिखाए गए।