बाइक की टक्कर से प्रौढ़ की मौत
By : prem kumar
Update: 2025-01-03 09:43 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बनेड़ा थाना इलाके में बाइक की टक्कर से घायल प्रौढ़ की मौत हो गई।
एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, भटेड़ा निवासी कल्याण 55 पुत्र सुवालाल खटीक को गंाव के पास ही पैदल जाते समय बाइक ने टक्कर मार दी। कल्याण को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही कल्याण ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शव को जिला अस्पताल लाया गया। बनेड़ा पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।