रक्तदान शिविर पोस्टर विमोचन का आयोजन

By :  prem kumar
Update: 2025-01-11 14:24 GMT

 भीलवाड़ा BHN

आर एस डब्ल्यु एम लिमिटेड युनिट मण्डपम् में आर एस डब्ल्यु एम कम्पनी के चैयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर  रिजु झुन्झुनवाला के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सोमवार,   13/01/2025 को कान्याखेड़ी मिल परिसर में पीड़ित मानवता के कल्याण हेतु आयोजित रक्तदान शिविर के आयोजन के तहत आज पोस्टर विमोचन का कार्यकम रखा गया।

पोस्टर विमोचन संस्थान के व्यवसाय प्रमुख और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री योगेश दत्त तिवारी व उप मुख्य परिचालन अधिकारी   हरीश जोशी द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम रक्तवीर   विकम दाधीच के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

संस्थान के उप महाप्रबन्धक (मानव संसाधन और औद्योगिक सम्बन्ध)  पंकज खण्डेलवाल ने बताया कि शिविर में रक्तदान हेतु मण्डपम् एवं कान्याखेड़ी युनिट के समस्त कर्मचारियों में उत्साह का माहौल बना हुआ है। सभी कर्मचारियों ने जन जागृति अभियान के तहत पीड़ित मानवता के सेवार्थ रक्तदान का संकल्प किया। रक्त संग्रह हेतु महात्मा गाँधी चिकित्सालय, भीलवाड़ा के सदस्यों की टीम उपस्थित होगी।

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में कान्याखेड़ी युनिट के उप महाप्रबन्धक (मानव संसाधन और औद्योगिक सम्बन्ध)  रमेश कुमार शर्मा तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Similar News