राम मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूर्ण होने पर, 21 गांवों की प्रभात फेरियों का हुआ समागम,भजनों पर झूमें भक्त

Update: 2025-01-11 14:42 GMT

लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा कस्बे में अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर निकटवर्ती आज शनिवार को प्रातः 8.30 से शाम के 3:00 बजे तक रखा गया। गांव अमरतिया में ग्रामवासियों द्वारा 21गांवों की हरि बोल प्रभात फेरियों को आमंत्रित कर वार्षिक उत्सव मनाया गया।पर भव्य प्रभात फेरी शोभायात्रा प्रभात फेरी मंडल ने बताया कि इस प्रकार के वातावरण से पूरा पर भव्य प्रभात फेरी शोभायात्रा गांव भक्तिमय हो गया।परिवार समाज व देश की खुशहाली की कामना है।पूरे गांव में सभी प्रभात फेरी बाजे ढोलक मंजीरे एवं वाद्य यंत्रों के साथ भजन जिसमें श्रद्धालु रामधुनी गाते हुए, कीर्तन करते हुए नाचते हुए चल रहे थे।भगवान का कीर्तन करते हुए,भजनो पर झुमते गाते हुए,ग्रामीणों की आस्था और सेवा-भाव से हरि बोल प्रभात फेरियां क्षेत्र में धर्म प्रचार और सांस्कृतिक उत्थान का माध्यम बन गई हैं।जिसमें प्रभात फेरियों के गांव में जगह-जगह स्वागत किया।अंत में चारभुजा मंदिर पर फेरियों का समापन हुआ।जहां प्रसाद वितरण किया। अमरतिया गांव के ग्रामीण प्रभात फेरी शोभायात्रा में उपस्थित थे।

Similar News