कुल की रस्म के साथ सम्पन्न हुआ 42वां उर्स, मांगी अमन चैन की दुआ

Update: 2025-08-21 13:05 GMT

हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी)। शहर में कुल की रस्म के साथ गुरुवार को चित्तौड़ी दरवाजा बस स्टैंड स्थित हजरत गुलजार अली शाह (र. अ.)बाबा की दरगाह में उर्स का समापन हुआ। समाज सेवी आजाद नीलगर ने बताया कि तीन दिवसीय उर्स बुधुवार से शुरू होकर गुरुवार को दरगाह खादिम बाबा मोहम्मद अशरफी की सदारत में सम्पन्न हुआ। शाम को ईशा बाद महफिले मिलाद का आयोजन हुआ।

दोपहर में चादर शरीफ का जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ दरगाह शरीफ पहुंचा। देर रात तक कव्वाली की महफ़िल हुई।जायरीनों ने दरगाह में हाजिरी लगाकर अपने और अपने परिवार की सलामती और खुशहाली की दुआ मांगीl दोपहर बाद कपासन के कव्वाल नुसरत कादरी ने कलाम ए रंग पढ़ा। जामा मस्जिद के पेश इमाम ने दरगाह में देश में अमन-चैन, भाईचारे और मोहब्बत के लिए भी दुआएं मांगी गईl इसी बीच उपस्थित सभी अतिथियों का अंजुमन कमेटी द्वारा सभी का दस्तारबंदी की गई ल

इस मौके पर मुख्य अतिथि राव साहब रावत युग प्रदीप सिंह राणावत रहे l इस दौरान हर्ष प्रदीप सिंह, स्वरूपगंज सरपंच प्रतिनिधि प्यारे लाल शर्मा,पूर्व सरपंच शंकर लाल गुर्जर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजकुमार सोनी,भाजपा हमीरगढ़ मंडल महामंत्री जगदीश वैष्णव, कांग्रेस नगर अध्यक्ष परशुराम दाधीच, बाबू लाल ओझा, राजाराम वैष्णव, गोपाल सिंह, देवी लाल,अंजुमन कमेटी के सदर हाजी कमालुद्दीन मंसूरी,बालू मंसूरी, असलम भाटी,फरीद मोहम्मद,मुबारिक हुसैन, सद्दीक नीलगर,जाकिर बिसायती, डॉ.जिलानी, पीरु गौरी, तौसीफ गौरी, रफीक बिहारी ,तौसीफ रजा, रज्जाक नीलगर सहित गुलजार अली बाबा के परिवार के सदस्य जायरीन आदि उपस्थित रहे।

Similar News