उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा रविवार को भीलवाड़ा आएंगे
By : राजकुमार माली
Update: 2025-01-11 14:23 GMT
भीलवाड़ा,। उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा 12 जनवरी (रविवार) को भीलवाड़ा आएंगे। प्रभारी मंत्री डॉ बैरवा रविवार दोपहर 12.15 बजे जिला मुख्यालय पर नगर निगम टाउन हॉल में आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम, विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे तथा नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। तत्पश्चात डॉ बैरवा दोपहर 02.15 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा वर्चुअल माध्यम से रविवार, 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे जिला स्तरीय रोजगार उत्सव में नवनियुक्त कर्मयोगियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे एवं विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास / लोकार्पण समारोह टाऊन हॉल में आयोजित किया जाएगा।