राज्यपाल स्मार्ट विलेज ढ़ोलीखेड़ा में प्रौढ़ साक्षरता कार्यक्रम सम्पन्न

By :  prem kumar
Update: 2025-01-13 11:30 GMT

भीलवाड़ा कृषि विज्ञान केन्द्र  द्वारा राज्यपाल स्मार्ट गाँव पहल कार्यक्रम के तहत् प्रौढ़ साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन चयनित गाँव ढ़ोलीखेड़ा में किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी. एम. यादव ने बताया कि राजस्थान के महामहिम राज्यपाल ने स्मार्ट गाँव विकसित करने के लिए राजस्थान के प्रत्येक राज्य विश्वविद्यालय द्वारा एक-एक गाँव गोद लेने की पहल है जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि एक आदर्श गाँव बने जहाँ केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की सभी योजनाएँ प्रभावी रूप से कार्यान्वित हो। डॉ. यादव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रौढ़ साक्षरता का उद्देश्य उन प्रौढ़ व्यक्तियों को शिक्षा का विकल्प प्रदान करना है जिन्होंने यह अवसर गंवा दिया है और औपचारिक शिक्षा आयु को पार कर चुके है तथा अब वे साक्षरता, आधारभूत शिक्षा, कौशल विकास, व्यावसायिक शिक्षा और इसी तरह की अन्य शिक्षा सहित किसी तरह के ज्ञान की आवश्यकता का अनुभव करते है। डॉ. यादव ने शिक्षा के महत्त्व एवं मानव जीवन में शिक्षा की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए शिक्षित होकर कल्याणकारी समाज की स्थापना में अपना योगदान देने की आवश्यकता जताई।कृषि विज्ञान केन्द्र शाहपुरा के उद्यान वैज्ञानिक डॉ. राजेश जलवानियाँ ने बताया कि प्रत्येक नागरिक को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है साथ ही एक शिक्षित व्यक्ति समाज को उन्नति के पथ पर ले जाने में सहायक है। डॉ. जलवानियाँ ने बताया कि कार्यक्रम में 9 व्यक्तियोें को हस्ताक्षर करना सिखाया गया। कार्यक्रम में डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय उदयपुर की सह प्राध्यापक निकिता वधावन ने किसानों को खाद्य प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन की तकनीकी से अवगत करवाया। वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता संजय विश्नोई ने किसानों का पंजीयन किया। कार्यक्रम में प्रगतिशील कृषक शंकर सिंह, बालू राम जाट, शिव सिंह, भँवर कंवर एवं ज्ञान सिंह सहित 48 कृषक एवं कृषक महिलाओं ने भाग लिया। 

Similar News