खेत पर तबीयत बिगडऩे के बाद बुजुर्ग की मौत
By : prem kumar
Update: 2025-01-25 14:01 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। सोमसियास गांव के एक बुजुर्ग की खेत पर तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। शव को रायला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।
बनेड़ा थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि सोमसियास निवासी भैंरू 65 पुत्र भूरालाल सैन शनिवार को खेत पर गये, जहां फसल की पिलाई करने के दौरान उनकी हालत बिगड़ गई। सैन को रायला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम रविवार सुबह करवाया जायेगा।