भामाशाह की कोई कमी नहीं

Update: 2025-01-25 16:40 GMT

भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) भामाशाह की कोई कमी नहीं है कहीं भी रहने वाला भामाशाह अपने दान करने को लेकर कहीं भी पुण्य के कार्य कर सकता है ऐसा ही वाकया हाल ही ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुरा में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह कार्यक्रम में देखने को मिला । जहां भामाशाह रामचंद्र बनवाल सुवाणिया गंगरार जिला चित्तौड़गढ़ निवासी होने के बावजूद उनके मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा जगा तो उन्होंने यहां एक कक्षा कक्ष निर्माण और बालकों के लिए भोजन प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित कर करीब डेढ़ लाख रुपए खर्च करके अपने भामाशाह की गरिमा को बराबर रखा । साथ ही वे व्यक्ति भी महान होते हैं जो ऐसे भामाशाहों को प्रेरित कर उनका सम्मान करते है ।विद्यालय के संस्था प्रधान शिव प्रसाद शर्मा एवं अध्यापक दलीचंद खटीक की प्रेरणा से स्थानीय विद्यालय में कक्षा कक्ष निर्माण हुआ जहां छात्रों को बैठने की सुविधा उपलब्ध होगी ऐसे कार्यों की समुचित गांव में प्रशंसा की जा रही है वार्षिकोत्सव के इस कार्यक्रम में जहां बालक बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह में समा बांध दी वही ग्रामीणों ने भी भामाशाह रामचंद्र बनवाल एवं उनके परिजनों का सम्मान कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए । इस अवसर पर विद्यालय के संस्था प्रधान शिव प्रसाद शर्मा , ने विद्यालय की गतिविधियों एवं वर्ष भर के कार्यो की जानकारी देते हुए मंचासीन अतिथियो का स्वागत किया । कार्यक्रम में के दौरान पूर्व छात्रों का भी सम्मान किया गया वहीं कक्षा में प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं, अनुशासन में रहकर अध्ययन करने वाले वह अन्य कार्यों के लिए उत्कृष्ट योगदान करने वाले छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया गया । इस अवसर पर गांव के जमनालाल गुर्जर ,भगवती लाल, सुखदेव , नारायण लाल , महावीर, हरफूल गुर्जर, मदनलाल नायक , गोपाल बगदीराम, रतनलाल, सुनील, सुखदेव ,वार्ड पंच ऊँकार नायक , बक्शुलाल, मोडाराम एवं समस्त ग्रामवासी के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कृष्णा व्यास, आशा सुनीता नायक सहायिका सोनिया गुर्जर सहित विद्यालय परिवार के उदयभान सिंह पारीक , प्रियंका सांगावत, ज्योति सिखवाल, विकास कुमार सुखवाल ,ज्योति पारीक, शारीरिक शिक्षक अबुल फजल शेख सहित सभी उपस्थित थे । अंत में उदयभान सिंह पारीक में सभी का आभार प्रकट किया ।

Similar News