श्री राधा और कृष्ण के साथ फूलों की होली

Update: 2025-01-26 02:21 GMT

लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा कस्बे के चारभुजा मंदिर परिसर में शनिवार को आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आज मंगलय विश्राम के साथ-साथ राकेश मिश्रा जी महाराज जी ने सुदामा चरित्र हुए सभी को बताया की सुदामा जी के पास चार गुण जो की एक ब्राह्मण में होने चाहिए वह परिपूर्ण रूप से विद्यमान थे 1 वेद विद्या रूपी धन 2 तपोधन 3 सदाचरण रूपी धन 4 संतोष धन सुदामा चरित्र के माध्यम से सभी को संदेश देते हुए महाराज जी ने बताया की सुदामा जी ने जैसे चार मुट्ठी चावल की भेट की भले ही कर मुट्ठी चावल थे पर वह सुदामा जी का सर्वस्व था अगर हम भी भगवान को अपना सर्वस्व देंगे तो भगवान भी हमें अपना सर्वस्व दे देंगे कथा विश्राम के समय सभी ने राधा और कृष्ण के साथ फूलों की होली का आनंद लिया और कथा विश्राम पर सभी ने महाराज जी को भावपूर्ण विदाई दी। इस भागवत कथा के दौरान मंदिर मंडल के मुख्य संरक्षक ठाकुर रणजीत सिंह शक्तावत, श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी, भैरू जी सनाढ्य, शंभू जी धाकड़, कथा श्रवण के लिए लाडपुरा सहित आसपास के गांवों में खोखरा, डामती अमरतिया, चितोडिया, भारेंडा सहित अन्य गांवों के श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण का लाभ लिया।श्रद्धालुओं की ओर से प्रभुजन्म पर समर्पित प्रसाद वितरित हुआ। परसादी के साथ ही भागवत कथा का समापन हुआ।

Similar News