सिंग़पुरा विद्यालय में वार्षिक उत्सव सम्पन्न

Update: 2025-02-03 11:41 GMT

गेंदलिया । गेंदलिया के निकटवर्ती सुठेपा ग्राम पंचायत के ग्राम सिंग़पुरा गांव में संचालित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि मांडलगढ़ विधायक प्रतिनिधि मुकेश खंडेलवाल अध्यक्षता दिलीप सिंह विशिष्ट अतिथि, प्रकाश सांगावत कमलेश अमरावत एवं सुठेपा विद्यालय से प्रिंसिपल भेरुलाल जाट मौजूद थे। वार्षिक उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, बालक बालिकाओं ने नृत्य वो सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर प्रस्तुतियां दी ।वार्षिक उत्सव एवं पुरुस्कार वितरण किया गया।

इस अवसर पर संचालन पूर्व सरपंच रमेश कुमार शर्मा ने किया ।समस्त ग्रामवासी मौजूद थे उक्त कार्यक्रम में भैरू शर्मा अनिल जी शर्मा राकेश शर्मा कैलाश जी व्यास शिव पालाडिया सहित ग्रामीण,विद्यालय स्टाफ मौजूद थे

Similar News