बलिया खेड़ा में भेरुनाथ की मूर्ति व कलश स्थापना को लेकर निकाली कलश यात्रा, सजे धजे ऊंट रहे आकर्षण का केंद्र
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) क्षेत्र के रेडवास ग्राम पंचायत की बलियाखेड़ा गांव में भेरुनाथ मंदिर में मूर्ति और कलश स्थापना को लेकर पांच दिवसीय पंच कुंडात्मक रुद्रयाज्ञ को लेकर आज कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें बलिया खेड़ा, कानपुरिया व नांगा का खेड़ा गांव से 151 कलशों की कलश यात्रा भेरुनाथ मंदिर पर पहुंची । ग्रामीण कन्हैयालाल जाट ने बताया कि बलिया खेड़ा, कानपुरिया, नांगा का खेड़ा गांवों में कलश यात्रा चारभुजा मंदिर से प्रारंभ होकर गाजे बाजे के साथ गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए गुजरी, जिसमें तीनों गांवों में 151 महिलाएं सिर पर मिट्टी के कलश धारण कर कलश यात्रा में शामिल हुई, कलश यात्रा में महिला-पुरुष, युवक-युवतियां व बच्चे नाचते गाते चले, तीनों गांवों की कलश यात्रा भेरुनाथ मंदिर पर पहुंची, कलश यात्रा में रेगिस्तानी जहाज कहे जाने वाले सजे धजे ऊंट मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे, वही प्रधान कुंड की बोली लादू लाल पिता रामेश्वर बिरवाल वार्ड पंच ने 1 लाख 61 हजार की लगाई । पांच दिवसीय कुंडात्मक रुद्र याज्ञ की पूर्णाहुति 7 फरवरी को होगी । वेदाचार्य पंडित राजेश कुमार देवली ने बताया कि सोमवार प्रातः 9:15 बजे कलश यात्रा प्रारंभ हुई, जिसमें 151 कलश थे, वहीं दोपहर 3:15 बजे मंडप प्रवेश, पंचांग पूजन व अग्नि स्थापना की, इसके बाद पांच हवन कुंडो पर 31 जोड़ों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की तथा 7 फरवरी को दोपहर 12:15 बजे अभिजीत मुहूर्त में भेरुनाथ की मूर्ति की स्थापना के साथ ही मंदिर शिखर पर कलश की स्थापना होगी और दोपहर 2:15 बजे महा आरती के साथ पंच कुंडात्मक रुद्र याज्ञ की पूर्णाहुति होगी ।।