नवनियुक्त जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के नेतृत्व में मेले की भव्य तैयारी शुरू

Update: 2025-02-03 12:51 GMT

भीलवाडा। भीलवाड़ा महोत्सव 2025 को हर्षोल्लास से मनाने और उद्योग एवं व्यापार मेले के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर  की अध्यक्षता में 31 जनवरी 2025 को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में महोत्सव के तहत होने वाले शोभायात्रा, उद्घाटन समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारियों पर चर्चा की गई।

महोत्सव के सुचारु संचालन हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) को नोडल अधिकारी तथा उपायुक्त, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र को सह-नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। महोत्सव के आयोजन को व्यवस्थित करने के लिए विभागीय जिला अधिकारियों को जिम्मेदारी प्रदान कर विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जिनमें शोभायात्रा, सांस्कृतिक संध्या, प्रचार-प्रसार, आवास, भोजन एवं यातायात व्यवस्था, कानून एवं शांति व्यवस्था, टेंडर सत्यापन, स्टॉल आवंटन और रोजगार पंजीयन जैसी प्रमुख समितियाँ शामिल हैं।

भीलवाड़ा महोत्सव 7 से 9 फरवरी 2025 तक जिले में रंगारंग कार्यक्रमों, व्यापार मेले और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। महोत्सव को लेकर जिलेवासियों में उमंग व उत्साह का माहौल है। जिला स्तर पर महोत्सव को लेकर नवनियुक्त जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के नेतृत्व में व्यापक तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं ताकि यह आयोजन ऐतिहासिक एवं यादगार बन सके।

Similar News