पानी जानकर गलती से पी लिया थिनर, बिगड़ी हालत

By :  prem kumar
Update: 2025-02-18 14:09 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। पानी जानकर गलती से थिनर पी लेने से एक युवती की हालत बिगड़ गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

कोतवाली थाने के दीवान नारायण सिंह ने बताया कि थाना सर्किल में किराये से रहने वाली श्वेता जाट 25 ने सुबह नींद से उठने के पानी की बोतल में भरकर रखा थिनर पानी जानकर पी लिया। थिनर और पानी की दोनों बोतलें पास-पास रखी थी। ऐसे में इस गलती के चलते श्वेता की हालत बिगड़ गई। दीवान सिंह ने बताया कि श्वेता न्याय विभाग में एलडीसी के पद पर कार्यरत है। 

Similar News