महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के समारोह में सनातन धर्म की रक्षा का संकल्प

By :  vijay
Update: 2025-02-21 14:01 GMT

भीलवाड़ा। पेसवानी

हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर, भीलवाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के भारत साधु समाज राजस्थान प्रांत अध्यक्ष नियुक्त होने के उपलक्ष्य में एक भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सनातन धर्मप्रेमियों द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न संगठनों, संत महात्माओं और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

भव्य स्वागत और सम्मान समारोह

समारोह की शुरुआत में ब्रह्मचारी इंद्रदेव, सिद्धार्थ, कुणाल और मिहिर ने मंगलाचरण भजन प्रस्तुत किया, जिसके बाद विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और संगठनों द्वारा स्वामी हंसराम उदासीन का माल्यार्पण, पुष्प अर्पण और शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर श्री गौसेवा मित्र मंडल, भारतीय सिंधु सभा, विधायक अशोक कोठारी कार्यालय, मुस्कान फाउंडेशन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, रेड क्रॉस सोसायटी, नव उदय सेवा संस्थान, कोली समाज सहित अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के पदाधिकारियों ने स्वामी जी को सम्मानित किया।

स्वामी हंसराम उदासीन का संदेश

अपने उद्बोधन में महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने भारत साधु समाज की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सनातन धर्म और राष्ट्र की सेवा उनका प्रमुख दायित्व रहेगा। उन्होंने सनातन संस्कृति की सुरक्षा और समाज को एकजुट रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

स्वामी जी ने कहा कि ष्आज सनातन धर्म को विधर्मियों द्वारा चुनौती दी जा रही है। हाल ही में राजस्थान के बिजयनगर क्षेत्र में सनातन समाज की बालिकाओं को गुमराह कर उन्हें प्रलोभन देकर अवांछनीय कृत्यों के लिए मजबूर किया गया, जो कि अत्यंत निंदनीय है। ऐसे अपराधियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। जिस तरह से आतंकवादी कसाब के लिए रातों-रात कोर्ट खुला, उसी तरह इन मामलों में भी त्वरित न्याय होना चाहिए।ष्

उन्होंने सनातन धर्म के अनुयायियों से सतर्क और जागरूक रहने का आह्वान किया और कहा कि ष्हमें अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए संगठित होकर कार्य करना होगा।ष्

कानूनी कार्रवाई की मांग

महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने पुलिस प्रशासन से अपील की कि बिजयनगर मामले की निष्पक्ष जांच हो और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि धर्मांतरण के लिए जबरदस्ती दबाव डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

गणमान्य लोगों की उपस्थिति

इस सम्मान समारोह में अमन शर्मा, बिलेश्वर डाड, सुनील शर्मा, शुभांशु जैन, प्रीति त्रिवेदी, पल्लवी वच्छानी, बाबूलाल टाक, दिनेश सुथार, विवेक निमावत, रमेश मूंदड़ा, लादू गुर्जर, हीरालाल गुरनानी, वीरूमल पुरसानी, पुरषोत्तम परियानी, बलराम किशनानी, ईश्वर कोडवानी, नरेंद्र रामचंदानी, अशोक हरजानी, गोपाल नानकानी, मनीष सबदानी, किशोर कृपलानी, जय गुरनानी, दीपक केशवानी, अरुण सिंह राठौड़, चंद्रवीर सिंह कानावत, नमन जैन, हेमंत वच्छानी, महावीर खंडेलवाल, पवन गर्ग सहित अनेक धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।

Similar News