भारत विकास परिषद की समन्वय बैठक में होली महोत्सव पर चर्चा
भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद भीलवाड़ा की सभी शहरी सातो शाखाओ की समन्वय बैठक भारत विकास भवन शास्त्रीनगर में हुई।शहर समन्वयक श्याम कुमावत ने बताया कि बैठक में होली स्नेह मिलन 14 मार्च को रखने का निर्णय लिया गया। इसके लिए जिम्मेदारियां दी गई। स्थान के चयन की जिम्ेमेदारी रजनीकांत आचार्य एवं अमित काबरा को दी गई। चौकीदार एवं पार्किंग की जिम्मेदारी प्रताप शाखा को, टेंट व्यवस्था की जिम्मेदारी आज़ाद शाखा को, भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी सुभाष शाखा को, गायक व साउंड की व्यवस्था की जिम्मेदारी भगतसिंह शाखा को, पूजा, तस्वीरे, फूलमाला, गुलाल की जिम्मेदारी विवेकानंद एवं मीरा शाखा को और भोजन वितरण की जिम्मेेदारी वीर शिवाजी शाखा को दी गई। बैठक में तय किया गया कि सभी शाखाओ के वर्ष 2025-26 के लिए निर्वाचित दायित्व धरियों एवं कार्यकारणी का शपथग्रहण समारोह भी 14 मार्च को होलीमिलन कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पूर्व रहेगा ! कार्यक्रम प्रभारी रजनीकांत आचार्य रहेंगे। प्रांतीय परिषद की चतुर्थ बैठक 9 मार्च को किशनगढ़ में आयोजित होगी, इसमें सभी शाखाओ से वर्तमान एवं 2025-26 के लिए निर्वाचित दायित्व धारियो की उपस्थिति रहेगी। बैठक में बताया गया कि प्रताप, शिवाजी एवं भगतसिंह शाखाओ के चुनाव संपादित हो चुके है एवं विवेकानंद शाखा के चुनाव 23 फ रवरी को, सुभाष शाखा के 28 को और चन्द्रशेखर आज़ाद शाखा के चुनाव 2 मार्च को और मीरा शाखा के मार्च के पहले सप्ताह में होंगे। वर्ष प्रतिपदा पर सभी शाखाओं द्वारा शहर के मुख्य चौराहों पर प्रात: नीम कोपल,मिश्री, कालीमिर्च का प्रसाद वितरण के साथ साथ सभी राहगीरों के तिलक लगा कर नव वर्ष की शुभ कामनाएं दी जायेगी एवं शाम के समय चौराहो पर दीपदान किया जाएगा। विवेकानंद शाखा नगर परिषद, शास्त्री नगर, राम धाम चौराहा, प्रताप शाखा चन्द्रशेखर ,पन्नाधाय, पांसल चौराहा, सुभाष शाखा श्रीजी गेस्ट हाउस, महावीर चौराहा, शिवाजी गार्डन, वीर शिवाजी शाखा अजमेर चौराहा, सांगानेरी गेट, शिवाजी गार्डन, आज़ाद शाखा बस स्टैण्ड, गोलप्याउ चौराहा, कृषि उपज मंडी, भगत सिंह शाखा सूचना केंद्र, रेलवे स्टेशन चौराहा पर कार्यक्रम करेगी।