पीएम विश्वकर्मा योजना में मिला टूलकिट

By :  vijay
Update: 2025-02-22 11:42 GMT

भादसोड़ा - प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत भादसोड़ा खेड़ा (सुथारिया खेड़ा) निवासी कारपेंटर राधे सुथार को पीएम विश्वकर्मा टूलकिट मिला। ई वाउचर के द्वारा इंडिया पोस्ट के माध्यम से टूलकिट प्राप्त हुआ, जिसमे इलेक्ट्रिक प्लेनर, इलेक्ट्रिक हैंड कटर, इलेक्ट्रिक ट्रीमर, ग्राइंडर, ड्रिल मशीन सेट, एक्सटेंशन बोर्ड, ईयर प्लग, ग्लव्स, सेफ्टी चश्मा आदि सम्मिलित हैं। राधे सुथार ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एक महत्वपूर्ण पहल है जो पारंपरिक कारीगरों एवं शिल्पकारों को सशक्त बनाती है।

Similar News