उपखण्ड अधिकारी भरत गुर्जर ने आदिवासी स्कूल के विद्यार्थियों का जांचा शैक्षिक स्तर

By :  vijay
Update: 2025-02-22 14:45 GMT

आसींद मंजूर आसींद शनिवार को आसींद उपखंड अधिकारी भरत राज गुर्जर ने राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत आदिवासी विद्यालय आमली खेड़ा की झौपड़िया पहुंचे। यहां विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यार्थियों के साथ वार्तालाप किया। विद्यालय में मिड डे मील की चख कर जांच की गई। इसकी गुणवत्ता तथा वितरण नियमानुसार करने के निर्देश प्रदान किए। साप्ताहिक मीनू की जानकारी ली गई। विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया।

उन्होंने विद्यार्थियों के साथ वार्तालाप कर उनका शैक्षिक स्तर जांचा। विद्यार्थियों के गृहकार्य के साथ-साथ कक्षा कार्य को भी देखा। कक्षा कक्ष में पढ़ाए जा रहे अध्याय के सम्बन्ध में विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे। विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर उचित पाया गया। विद्यार्थियों के अधिगम की गति बढ़ाने के लिए सुरूचिपूर्ण अध्यापन करवाने के निर्देश दिए। अध्ययन में रूची बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों के साथ दोतरफा संवाद होना चाहिए। छोटे बच्चों को करके सीखने के लिए प्रेरित करें. उपखण्ड अधिकारी द्वारा इस दौरान विद्यालय प्रबंधन को अधिक से अधिक पौधारोपण करने तथा खेलों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के निर्देश दिये.

Similar News