BSNL के फाइबर कनेक्शन उपभोक्ताओं को टीवी चैनल बिना किसी अतिरिक्त शुल्क उपलब्ध: सांसद दामोदर अग्रवाल के अथक प्रयासों का परिणाम

By :  vijay
Update: 2025-02-22 13:37 GMT




सांसद दामोदर अग्रवाल की दूरदर्शी सोच और सतत प्रयासों से जिले को *BSNL की IFTV सुविधा* का लाभ मिला है। अबBSNL के फाइबर कनेक्शन उपभोक्ताओं को *500+ हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं के HD/SD टीवी चैनल बिना किसी अतिरिक्त शुल्कBSNL के फाइबर कनेक्शन उपभोक्ताओं को *500+ हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं के HD/SD टीवी चैनल बिना किसी अतिरिक्त शुल्क* के उपलब्ध होंगे। यह सुविधा भीलवाड़ा को डिजिटल युग में अग्रणी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि सांसद दामोदर अग्रवाल के प्रयासो से सिर्फ शहरी नहीं, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी संचार क्रांति की लहर बह रही है। सांसद अग्रवाल की पहल से *35 नए 4G टावर* लगाए गए हैं, जिससे *दूरस्थ क्षेत्र जैसे भादसी, बड़ाच और रतनपुरा को भी BSNL की हाई-स्पीड फाइबर और मोबाइल सेवाओं* से जोड़ा जा रहा है।

इसके अतिरिक्त, *बड़ाच ग्राम पंचायत को सांसद अग्रवाल द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान* किया गया है, जिस



 

से गांव की संचार सेवाओं में महत्वपूर्ण सुधार होगा।

टेलीकॉम एडवाइजरी कमिटी के मेंबर देवेंद्र कुमार डाणी ने बताया कि यह सब भीलवाड़ा के विकास और डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जो भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल की जनसेवा और संकल्प शक्ति का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

Similar News