उपमुख्यमंत्री व जिला प्रभारी मंत्री रहेंगे एक दिवसीय भीलवाड़ा दौरे पर
By : भारत हलचल
Update: 2025-02-22 17:41 GMT
भीलवाड़ा, । राजस्थान सरकार में उप मुख्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा रविवार, 23 फ़रवरी को एकदिवसीय भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे।
उप मुख्यमंत्री व जिला प्रभारी मंत्री प्रातः 11 बजे भीलवाड़ा पहुंचेंगे। वे यहां जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के क्रियान्वयन एवं वर्ष 2024-25 की प्रगति के संबंध में जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके त्वरित पश्चात बजट घोषणाओं के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
बैठक से पूर्व जिला प्रभारी मंत्री कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचने पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विभिन्न योजनाओं के स्टॉल्स का अवलोकन के साथ ही विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित लाभार्थियों को लाभ वितरित करेंगे।