समाज कल्याण के क्षेत्र में प्रभावी कार्यशैली के लिए इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप करेगा ज़िला कलेक्टर को सम्मानित

By :  vijay
Update: 2025-02-22 13:47 GMT

भीलवाड़ा   | इण्डियन एक्सप्रेस ग्रुप द्वारा 4 मार्च को आईटीसी मौर्या , नई दिल्ली में केंद्रीय रेलवे मंत्री   अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में गवर्नेंस एक्सीलेंस अवार्ड समारोह आयोजित किया जाएगा | समारोह में भीलवाड़ा ज़िले के ज़िला कलेक्टर   जसमीत सिंह संधु को उनकी विभिन्न प्रशासनिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा |

इण्डियन एक्सप्रेस ग्रुप के चीफ एडिटर राज कमल झा ने बताया कि भीलवाड़ा ज़िले के कलेक्टर   जसमीत सिंह संधु को समारोह में उनके समाज कल्याण के क्षेत्र में अत्यंत प्रभावी एवं कुशल कार्यों से आमजन के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रदान किया जाएगा |

चीफ एडिटर झा ने बताया कि गवर्नेंस एक्सीलेंस अवार्ड सम्मान के लिए भीलवाड़ा ज़िला कलेक्टर श्री संधु का चयन कुल 450 प्राप्त आवेदनों में से राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरपर्सन   वजाहत हबीबुल्लाह की अध्यक्षता में गठित ज्यूरी द्वारा किया गया है |

Similar News