जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

By :  vijay
Update: 2025-02-22 11:52 GMT

भीलवाड़ा ,। ज़िला कलेक्टर  जसमीत सिंह संधू ने उपमुख्यमंत्री व जिला प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा के रविवार को प्रस्तावित दौरे के तहत होने वाली जिला स्तरीय बैठक की तैयारियों व बजट घोषणाओं के संबंध में बैठक ली।

जिला कलेक्टर ने ज़िला प्रभारी मंत्री के होने वाले दौरे की तैयारियो के संबंध में संबंधित अधिकारियो को दिशा निर्देश दिए ।

 संधू ने बताया कि ज़िला कलेक्ट्रेट परिसर में प्रभारी मंत्री द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में चिह्नित लाभार्थियों को संबंधित योजना के तहत लाभ वितरण किया जाएगा। लाभ वितरण कार्यक्रम जिला स्तरीय बैठक से पूर्व में ही कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित होगा जिसकी तैयारी के संबंध में जिला कलेक्टर ने स्वयं अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पर लगने वाले विभिन्न विभागों के स्टॉल्स की तैयारी के निर्देश दिए व अधिकारियों को समस्त तैयारियो को अंतिम रूप प्रदान करने को कहा |

बैठक के दौरान अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर प्रतिभा देवतिया, नगर विकास न्यास सचिव  ललित गोयल, जिला परिषद सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी, सीएमएचओ  सीपी गोस्वामी, जिला सांख्यिकी अधिकारी सोनल राज सहित सभी ज़िला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे |

Similar News