पुलिस की अवैध गारनेट ठिकानों पर दबिश, सेपरेटर मशीनें जब्त, दो एफआईआर दर्ज

By :  prem kumar
Update: 2025-02-22 14:14 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। कोटड़ी थाना पुलिस ने गारनेट के अवैध ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी कर दो सेपरेटर मशीनें जब्त की है, जबकि इस अवैध काम में लगे लोग पुलिस को देखकर भाग गये। पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद दो एफआईआर दर्ज की है।

कोटड़ी थाने के दीवान कैलाशचंद्र ने बताया कि चतरपुरा इलाके में अवैध गारनेट के ठिकानों की सूचना पर पुलिस ने दो जगह दबिश दी। वहां पुलिस को देखकर अवैध काम में लगे लोग भाग छूटे। दोनों जगहों से दो सेपरेटर मशीनें जब्त की गई। इस संबंध में बद्रीलाल पुत्र कन्हैया गाडरी व नंदलाल पुत्र पन्नालाल बैरवा के खिलाफ अलग-अलग प्रकरण दर्ज किये गये हैं। 

Similar News