दाई हलीमा हॉस्पिटल ट्रस्ट,भीलवाड़ा को उच्च न्यायालय ने नोटिस जारी ,जवाब मांगा

By :  vijay
Update: 2025-02-22 06:43 GMT

भीलवाड़ा -वक्फ जायदाद माफी दरगाह गुल जी पीर पर बन रहे दाई हलीमा हॉस्पिटल ट्रस्ट को देवस्थान विभाग अजमेर में अवैध तरीके से पंजीयन करवाने के खिलाफ   उच्च न्यायालय जयपुर द्वारा पूर्व में दिए स्थगन आदेश व राजस्थान वक्फ बोर्ड द्वारा उक्त ट्रस्ट को निरस्त करने के बाद भी अवैध तरीके से संचालन और मनमानी करने के खिलाफ यूसुफ रंगरेज व जाकिर रंगरेज की रीट याचिका व स्थगन आवेदन पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री संजीव जौहरी की दलील सुनने के बाद  उच्च न्यायालय जोधपुर की न्यायाधीश डॉक्टर नूपुर भाटी ने उपरोक्त ट्रस्ट व उसके पदाधिकारियों को रीट याचिका व स्थगन आवेदन दोनों पर नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है और अगली सुनवाई की तारीख 3 मार्च 2025 मुकर्रर की है।

Similar News