सवाईपुर विद्यालय में 12 वीं के विद्यार्थियों को दी विदाई

Update: 2025-02-21 13:13 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया । विदाई समारोह की शुरूआत अध्यक्ष पूर्व सरपंच अमरचंद गाड़री, विशिष्ट अतिथि शान्ति लाल आचार्य व श्याम सुंदर श्रोत्रिय प्रज्वलित करे की । प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिष्ठा ठाकुर ने कहा कि शिक्षित व्यक्ति ही सभ्य नागरिक बनकर राष्ट्र की सेवा कर सकता है । जीवन में प्रत्येक कार्य का एक समय होता है । यदि विद्यार्थी अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्प होकर कार्य करें तो कामयाबी अवश्य मिलती है और यदि इस समय को मौज मस्ती में गंवा दिया जाए तो ऐसा नुकसान होता है, जिसकी क्षतिपूर्ति कभी नहीं की जा सकती । प्रधानाचार्या ने सभी बच्चों को उनके आने वाली परीक्षाओं व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । अध्यक्ष अमरचंद गाड़री ने विद्यार्थियों को जीवन में सदा सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की । विदाई समारोह के दौरान करवाए गए मुकाबले में अंजली सुवालका को मिस व भंवर गाड़री को मिस्टर फेयरवेल चुना गया, जिनको माला व देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने प्रस्तुतियां दी । इस मौके पर स्कूल का स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे ।।

Similar News