अजमेर हाइवे पर दो कारें भिड़ी, कोई हताहत नहीं

Update: 2025-02-20 14:48 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर हाइवे पर गुलाबपुरा थाना इलाके में दो कारों की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

गुलाबपुरा पुलिस के अनुसार, अजमेर हाइवे पर स्थित कुमावत होटल के सामने गुरुवार को ओवरटेक के प्रयास में दो कारें भिड़ गई। भिड़ंत के चलते दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। दोनों कारों में सवार लोग सुरक्षित बताये गये हैं। उधर, सूचना मिलने पर दीवान महेंद्र सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। 

Similar News