
भीलवाड़ा बीएचएन। सर्व सिन्धी समाज महासभा ने सिंधु नगर निवासी किशोर कुमार जगत्यानी की धर्मपत्नी रेखा देवी जगत्यानी के आकस्मिक निधन पर सरक्षक हेमंत दास भोजवानी, जिलाध्यक्ष राजकुमार खुशलानी एवं नगर अध्यक्ष परमानंद तनवानी (सोनी) द्वारा प्रेरित करने पर पुत्र मनीष कुमार, देवर सतीश, महेश, भगवान दास एवं जागत्यानी परिवार ने परमार्थ की भावना रखते हुए नेत्रदान करने का निर्णय लिया एवं नेत्रदान करवाए ! महासभा के संगठन मंत्री ललित लखवानी ने बताया कि भीलवाड़ा सिंधी समाज से यह 58वा नेत्रदान रहा !