करंट से महिला व सडक़ हादसे में प्रौढ़ की मौत
By : bhilwara halchal
Update: 2025-05-09 15:01 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। शुक्रवार को करंट लगने से महिला, जबकि सडक़ हादसे में प्रौढ़ की मौत हो गई।
सुभाषनगर थाने के दीवान मोहम्मद हुसैन ने बताया कि सांगानेर कॉलोनी निवासी अन्नू 28 पत्नी मनीष खोईवाल की घर पर पानी की मोटर चलाते समय करंट लगने से मौत हो गई। मृतका के पीहर व ससुराल पक्ष के लोग जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पिता डालचंद खटीक ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुये पुलिस को रिपोर्ट दी। इस पर बिना पोस्टमार्टम शव परिजनों को सौंप दिया गया।
इसी तरह एक अन्य घटना बड़लियास से सामने आई है। एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, बड़लियास निवासी देबीलाल 58 पुत्र नानालाल रैगर की दो बाइक के बीच भिड़ंत होने से मौत हो गई।




