भीलवाड़ा जिला कांग्रेस सेवादल जिला कार्यकारिणी में नियुक्तियां दी

By :  prem kumar
Update: 2025-07-09 09:42 GMT
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई की मंशा के अनुरुप भीलवाड़ा जिला कांग्रेस सेवादल को मजबूत करने के लिए जिला प्रभारी अभिकुल शर्मा व सतगुरु शरण के निर्देशन व जिलाध्यक्ष योगेश सोनी की अनुशंसा पर जिला कार्यकारिणी में नियुक्तियां दी गई है।

जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष पद पर कुंदन शर्मा, राकेश लौहार, साबिर शेखर, महासचिव पद पर शिवराज सुराणा, संदीप टेलर, अब्दुल सलाम रंगरेज, अरुण राय, जितेंद्र कुमार जीनगर, दलीचंद खटीक व पन्नालाल स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष पद पर निशांत दूत को, जबकि मुख्य प्रशिक्षण पद पर गुडविन मसीह को नियुक्ति दी गई है।

इसी तरह सचिव पद पर कालू जाट, असलम सोरगर, सुनील गोयल, सत्यनारायण सालवी, अब्दुल कय्यूम, राधेश्याम सुथार, हेमंत सर्वा, सहसचिव पद पर पवन कोटियाना, महेशचंद्र स्वर्णकार, कमरुद्दीन सोरगर, विनोद रायका, विनोद टेलर, रतनलाल तेली, मोहम्मद हारुन बिसायती, जबकि ध्वजा प्रभारी शांतिलाल, सहध्वजा प्रभारी सुनील गोयल, मीडिया प्रभारी अब्दुल समद सोरगर को नियुक्ति दी है।

इसी तरह पर्यावरण समिति में सत्यनारायण मारु को कोर्डिनेटर, खेलकूद समिति में पप्पू विश्नौई, शिक्षा समिति में भैंरूलाल सेन, आपदा समिति में श्यामलाल पाराशर, सामाजिक सुरक्षा समिति में गोपाल छीपा, स्वास्थ्य सेवा समिति में महावीर व्यास को कॉर्डिेनेटर बनाया गया, जबकि प्रवक्ता आदिल खलीफा को नियुक्त किया गया है। 

Similar News