बनास में बहे शंकर भील का शव परिजनों को सौंपा, जांच में जुटी पुलिस
भीलवाड़ा बीएचएन। दो जुलाई को बनास नदी पर बनी चौहली पुलिया पर पानी के तेज बहाव में बहे बुजुर्ग शंकर भील की लाश शुक्रवार शाम काछोला से 70 किलोमीटर दूर बिसलपुर बांध में मिल गई। शव का शनिवार को राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया।
काछोला थाने के एएसआई इंद्राज ने बताया कि खाखुंदा निवासी शंकर लाल 58 पुत्र प्रताप भील 2 जुलाई को चौहली पुलिया पार कर घर जा रहा था। इस दौरान तेज बारिश के चलते बनास नदी उफान पर थी। इसके चलते चौहली पुलिया पर पानी बह रहा था। पानी के इस तेज बहाव में पुलिया पार करते समय शंकर बह गया था। इसके बाद से उसकी तलाश जारी थी। शुक्रवार शाम को शंकर का शव टोंक जिले की देवली थाना पुलिस ने बिसलपुर बांध स्थित नेगडिय़ा पुलिया के पास से बरामद किया था। शंकर के शव की पहचान उसके बेटे राजू ने की थी। शव का पोस्टमार्टम शनिवार को करवाया जाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।