बकाया करोड़ों रुपयों का भुगतान करने की मांग, मुख्यमंत्री व चिकित्सामंडी के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा। राजस्थान केमिस्ट एलायंस के निर्देशानुसार भीलवाड़ा डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट संस्थान द्वारा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं अध्यक्ष RGHS राजस्थान के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा , जिसमें मांग की गई की राज्य सरकार की RGHS स्कीम में व्यापारियों का करोड़ों रुपया बकाया है जिसे जल्द ही भुगतान किया जाए ताकि व्यापारियों को राहत मिले।
एवं राज्य सरकार के साथ राजस्थान केमिस्ट अलायंस के साथ एक औपचारिक बैठक तय की जाए जिसमें भविष्य में समयबद्ध भुगतान प्रणाली पर चर्चा हो सके इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा भविष्य में नियमित भुगतान प्रणाली सुनिश्चित की जाए जिससे दवा की सतत आपूर्ति और व्यापार में कोई बाधा ना आए।
ज्ञापन देने में अध्यक्ष पवन व्यास,सचिव राकेश काबरा, सुनील भारद्वाज, सुशील संचेती, आशीष जैन,नितिन तोषनीवाल, कमल अग्रवाल ( जैन), विनोद गंदोडिया, पवन अजमेरा,नवल सुराणा, तुषार सेन, सत्यनारायण सुखवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।