भीलवाड़ा हलचल,
जिले के बिजौलिया कस्बे में पुलिस ने एक किराने की दुकान पर छापा मारकर 40 ग्राम गांजा और 450 ग्राम भांग बरामद की है।दुकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया दुकान की आड़ में नशे का यह कारोबार लंबे समय से चल रहा था।
एसएचओ लोकपाल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि यह दुकान नशे के अवैध व्यापार का केंद्र बनी हुई है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ तलाशी के दौरान दुकान में छिपाकर रखा गया गांजा व भांग जब्त किया गया।
मौके से ही दुकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी पहचान बिजौलिया निवासी बबलू के रूप में हुई है। उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।इस कार्रवाई से कस्बे में हड़कंप मच गया किराने की दुकान की आड़ में नशा: बिजौलिया में पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा गांजा और भांग, दुकानदार गिरफ्तार, क्योंकि जिस दुकान से लोग रोजमर्रा का सामान खरीदते थे, वहीं से नशा बेचा जा रहा था। स्थानीय लोग इस खुलासे से हैरान हैं।