जहर खाने से युवक की बिगड़ी हालत ,उपचार के दौरान तोड़ा दम
By : भारत हलचल
Update: 2025-08-14 13:04 GMT
भीलवाड़ा (संपत माली )जिले के बिजोलिया थाना अंतर्गत राणा जी का गुड्डा ग्राम में रहने वाले एक युवक ने जरूर व्यवस्था का सेवन कर आत्महत्या कर ली।
अस्पताल चौकी सूत्रों के अनुसार राणा जी का गुड्डा ग्राम निवासी सूरज 32 ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया हालत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए महात्मा गांधी स्थल में भर्ती कराया गया जहां उसकी उपचार के दौरान आज दोपहर बाद मृत्यु हो गई पुलिस ने मृतक का अन्त्य परीक्षण करा शव परिजनों को सौंप दिया






