अंडरब्रिज में उतार दी कार, चालक को किया रेस्क्यु

Update: 2025-09-01 14:48 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन । शहर में नगर विकास न्यास के नजदीक अंडर ब्रिज में सोमवार को एक युवक ने लापरवाही बरतते हुये कार को पानी में उतर दिया, जिससे कार तैरने लगी। चालक अंदर फंस गया। सूचना पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गये। पुलिस व दमकल मौके पर पहुंची और रेस्क्यु कर कार में फंसे चालक व कार को बाहर निकाला।

मिली जानकारी के अनुसार, नगर विकास न्यास क्षेत्र स्थित रेलवे अंडर ब्रिज में सोमवार को एक युवक ने कार को अंडर ब्रिज में भरे पानी में उतार दिया। इसके चलते कार पानी मै तेरने लगी। आस-पास के लोग मौके पर जुट गये। कार के अंडरब्रिज में भरे पानी में फंसने की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस व दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। इसके बाद रेस्क्यु कर दमकलकर्मियों ने कार में फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद कार को भी बाहर निकाल लिया गया। 

Similar News