भीलवाड़ा (हलचल )पांसल स्थित पालना देवनारायण मंदिर मैं फिर चमत्कार देखने को मिला है देवनारायण के हाथों थप्पड़ खाने वाले चोर गैस की टंकी और नगदी चुरा ले गए थे जो वापस मंदिर के पिछवाड़े छोड़ गए हैं।
देवनारायण मंदिर के पुजारी लादू लाल ने हलचल को बताया कि मंदिर से गत दिनों चोरी गई गैस की टंकि और लगभग 4हजार 500 रुपए की नगदी मंदिर में पड़ी मिली है उन्होंने बताया कि चोरों ने भगवान के खोप से डर कर गैस टंकी सराय के पीछे और 4 हजार 500 रुपए की नगदी मंदिर में छोड़ गए।
पिछले दिनों मंदिर में लगे सीसीटीवी में भगवान द्वारा चोर को थप्पड़ मारते हुए का कैमरे में दृश्य कैद हुआ था इस लोग़ चमत्कार मान रहे हैं और इसी के डर से चोरों ने शायद यह नगदी और सामान वापस छोडा है।
पुजारी लादू लाल ने बताया कि चोरों द्वारा छोड़ी गई नगदी का उपयोग मंदिर में चोला चढ़ाने और घी का दीपक जलाने के काम लिया जाएगा