हमीरगढ़(राजाराम वैष्णव) चित्तौड़गढ़ रेल खंड पर मंडपिया-हमीरगढ़ स्टेशनों के मध्य स्थित समपार फाटक संख्या 73 पर आवश्यक रेल मरम्मत कार्य के लिए 1 सितम्बर से 3 सितम्बर तक बंद रहेगी। इस समपार फाटक से गुजरने वाले यातायात के लिए आरयूबी 74 तखतपुरा से रोड यातायात सुचारू रहेगा। आमजन उक्त रास्ते का उपयोग कर सकता है।