भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की पारोली थाना पुलिस ने बजरी परिवहन करते डंपर को जब्त कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
पारोली पुलिस के अनुसार, थाना प्रभारी प्रभातीलाल ने रात्रि गश्त के दौरान दांतड़ा चौराहा पहुंच कर नाकाबंदी की। इस दौरान पारोली की ओर से आये डंपर को पुलिस ने रोका, जिसमें बजरी भरी थी। पुलिस ने डंपर जब्त कर चालक कांटी निवासी दुर्गालाल पुत्र रामदयाल कीर को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर लिया।