भीलवाड़ा बीएचएन। मंगलवार को पटरी पार के इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
बिजली निगम सूत्रों के अनुसार, 23 सितंबर को 11 केवी छात्रावास फीडर से संबंधित क्षेत्र महेश पुरम व लक्ष्मीपुरा रोड पर सुबह आठ से दोपहर बारह बजे तक, जबकि दोपहर एक से चार बजे तक दमंड बावजी रोड़ पुर बाईपास के आस-पास के इलाकों में बिजली बंद रहेगी। इसी तरह सुबह आठ से दोपहर साढ़े बारह बजे तक 11 केवी इंडस्ट्री-2 फीडर से संबंधित इलाकों एसवी यार्न, बैंक ऑफ बड़ौदा, दाल मिल, दैनिक भास्कर, एसबीआई बैंक, आईटीआई, जिला उद्योग केंद्र, प्रताप नगर स्कूल ्र, ए, बी, सेक्टर आजादनगर, ला ईडन होटल, देव छाया, स््य प्लाजा, आजादनगर चौराहा, मूंदड़ी के बालाजी, ईएसआई आजादनगर, संचेती कॉलोनी, होटल रणबंका, दधिमती मंदिर आजादनगर,पुर रोड आदि 11 केवी इंडस्ट्री-2 फीडर से संबंधित क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।