बिजोलिया के लोगो मिली एक और बस सेवा

Update: 2025-09-22 16:46 GMT

भीलवाड़ा हलचल , जिले के बिजोलिया कस्बे के लोगो को  सवाईमाधोपुर  , चितौड़गढ़ और  सांवरिया सेठ जाने  के लिए एक और बस सेवा मिली हे 

नवरात्रा स्थापना के साथ  रोडवेज बस सवाईमाधोपुर से सुबह साढ़े आठ बजे रवाना होकर   उनियारा, देई, बूंदी, बिजोलिया, चितौड़ होते हुए सांवरिया सेठ रात करीब नौ बजे बस पहुंचेगी और दूसरे दिन सुबह साढ़े नौ बजे बस सांवरिया सेठ से रवाना होकर शाम करीब पांच बजे सवाई माधोपुर पहुंचेगी।


Similar News