भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की बागौर थाना पुलिस ने बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुये तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है।
पुलिस ने बताया कि एएसआई ताज मोहम्मद ने शनिवार को कोठारी नदी में दबिश दी। पुलिस को देखकर बजरी खनन व परिवहन करने वाले लोग भाग छूटे। मौके से पुलिस ने तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की, जिनमें बजरी भरी थी। पुलिस फरार लोगों की तलाश में जुटी है।