भीलवाड़ा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के राजेंद्र मार्ग इकाई की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इकाई अध्यक्ष विवेक खटिक ने बताया कि महानगर मंत्री कुणाल सिंह राणावत ने एबीवीपी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कार्यकारिणी का उद्घाटन किया। नई कार्यकारिणी में विवेक खटिक को इकाई अध्यक्ष, भावेश धोभी और यश गावरी को उपाध्यक्ष, अनिरुद्ध शर्मा को सचिव, नमन आदिवाल और रोहित माली को सह सचिव के रूप में नामित किया गया। इस अवसर पर पूर्व इकाई अध्यक्ष योगेश आचार्य और पूर्व महानगर कार्यालय मंत्री सुरेन्द्र सिंह कानावत भी उपस्थित रहे।