भीलवाड़ा ।नवरात्री के पवन पर्व के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के आर के कॉलोनी सेवाकेंद्र द्वारा छोटी पुलिया के पास मां दुर्गा की चैतन्य झांकी सजाई गई जिसे श्रद्धालु भारी संख्या में देखने के लिए पधारे | महिलाओं ने श्रद्धापूर्वक झांकी देखी और काफी देर तक नृत्य किया | झांकी का शुभारम्भ जिला शिक्षा अधिकारी डॉ अशोक पारीक एवं ब्रह्मा कुमारी तारा बहन द्वारा दीप जलाकर किया गया | झांकी दिनांक एक अक्टूबर तक प्रतिदिन सांय 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक दिखाई जाएगी |