राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना,ओडीओपी एवं एमएसएमई नीति जिला स्तरीय समिति की बैठक में प्रकरणों का किया निस्तारण

Update: 2025-09-29 15:16 GMT

भीलवाड़ा, । जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2024, एक जिला एक उत्पाद पॉलिसी 2024, एमएसएमई पॉलिसी 2024 के अंतर्गत प्राप्त सभी प्रकरणो के एक साथ शीघ्र निस्तारण के लिए सोमवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना - 2024 के अंतर्गत दो प्रकरण में से एक प्रकरण मैसर्स रौनक प्रोसेसर्स को आगामी बैठक के लिए डैफर किया गया एवं मैसर्स एमपीआर बिल्डटेक प्रा.लि.का ब्याज अनुदान, निवेश अनुदान, विद्युत कर में छूट हेतु स्वीकृत किया गया ।

एमएसएमई योजना अंतर्गत पूर्व में राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना -2024 के अंतर्गत २ प्रकरणों मैसर्स सरगम रैफरा एवं मैसर्स उजाला डाइंग में ब्याज अनुदान हेतु जारी पात्रता प्रमाण पत्र को अतिरिक्त अधिकतम दो प्रतिशत तक का ब्याज अनुदान दिए जाने हेतु अनुमोदन किया गया।

ऑडीओपी योजना अंतर्गत एक प्रकरण में मार्जिन मनी अनुदान(परियोजना लगत का 25 प्रतिशत )दिए जाने का अनुमोदन किया गया है। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र कमलेश कुमार मीना, वाणिज्य कर विभाग से दिलीप कुमार मीणा, आरओ आरएसपीसीबी दीपक धनेतवाल, आरएफसी शाखा प्रबंधक अशोक मौर्य, रीको वरिष्ठ उपमहाप्रबंधक एस .के. नैनावटी अग्रणी बैंक प्रबंधक अशोक कुमार पांडेय आदि विभागीय सदस्य उपस्थित रहे।

Similar News