भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के सोजी का खेड़ा गांव के एक किसान की खेत पर करंट लगने से मौत हो गई।
बागौर थाने के एएसआई गणपत लाल ने बताया कि सोजी का खेड़ा निवासी नारायण 47 पुत्र हजारी गुर्जर सोमवार को खेत पर कृषि कार्य के लिए खेत गया। जहां मोटर चलाते समय स्टार्टर से करंट लगने से नारायण की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपते हुये हादसे के कारणों की जांच शुरु कर दी।