भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की शंभुगढ़ थाना पुलिस ने डोडा-चूरा के एक मामले में आठ साल से फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है।
शंभुगढ़ पुलिस ने बताया कि 5 जून 2017 को शंभुगढ़ सरहद में एक कार से सात कट्टों व बोरे से 126 किलो 500 ग्राम अफीम डोडा-चूरा जब्त किया था। तत्कालीन थाना प्रभारी शंकर लाल मीणा की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान के दौरान ओसिया, जौधपुर हाल सरदारपुरा जौधपुर निवासी गणेश पुत्र सत्यनारायण वैष्णव को गिरफ्तार किया था। इस मामले में डिडवाना-कुचामन जिले के रेलवे स्टेशन रोड डिडवाना निवासी उम्मेद सिंह पुत्र रामसिंह गुर्जर फरार चल रहा था। पुलिस ने गणेश के खिलाफ चार्जशीट न्यायालय में पेश कर दी, जबकि उम्मेदसिंह के खिलाफ धारा 173/८ में अनुसंधान जारी रखा था। इस फरार आरोपित की तलाश के लिए संदिग्ध स्थानों, रिश्तेदारों के यहां टीम भेजी गई, लेकिन आरोपित जगह बदलता रहा। पुलिस ने परिवार के सदस्यों की मोबाइल कॉल डिटेल का विश्लेषण कर तकनीकी आधार पर उक्त आरोपित उम्मेद सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित को पकडऩे वाली टीम में थाना प्रभारी मोतीलाल, कांस्टेबल चेतनराम, देवालाल, राधेश्याम मीणा व भंवर लाल शामिल थे।