अक्टूबर में छुट्टियों की भरमार : बैंक, स्कूल और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

Update: 2025-10-03 05:30 GMT

 भीलवाड़ा। अक्टूबर माह छुट्टियों से भरा हुआ रहेगा। इस दौरान बैंक, स्कूल और सरकारी कार्यालयों में लगातार अवकाश पड़ने से कर्मचारियों व छात्रों को तो राहत मिलेगी, लेकिन आमजन को अपने जरूरी काम पहले से निपटाने होंगे।

बैंक रहेंगे इतने दिन बंद

रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार अक्टूबर माह में

रविवार : 5, 12, 19 और 26 अक्टूबर

शनिवार : 11 और 25 अक्टूबर (दूसरा और चौथा शनिवार)

त्योहार : 20 अक्टूबर दीपावली, 22 अक्टूबर गोवर्धन पूजा

इन सभी दिनों में बैंक बंद रहेंगे।

विद्यालयों का दिवाली अवकाश

विद्यालयों में

चार रविवार और गांधी जयंती (2 अक्टूबर)

16 से 27 अक्टूबर तक दिवाली अवकाश रहेगा।

सरकारी कार्यालयों का अवकाश

राजस्व विभाग के अनुसार

4 रविवार, 2 अक्टूबर गांधी जयंती

4, 11, 18, 25 अक्टूबर शनिवार का अवकाश

20 अक्टूबर दीपावली, 22 गोवर्धन पूजा और 23 भाई दूज की छुट्टी रहेगी।

कर्मचारियों को राहत, आमजन को सावधानी

जहाँ कर्मचारियों और छात्रों के लिए अक्टूबर का महीना छुट्टियों से राहत भरा रहेगा, वहीं आमजन को जरूरी कामकाज में परेशानी न हो, इसके लिए पहले से योजना बनानी होगी।


Similar News