बेकसूर घुमंतू युवकों पर झूठे मामले का आरोप, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

Update: 2025-12-19 13:24 GMT

भीलवाड़ा में घुमंतू समाज के बेकसूर युवकों को झूठे मुकदमे में फंसाने के मामले में जन अधिकार समिति ने जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मामले की निष्पक्ष जांच भीलवाड़ा शहर के किसी अधिकारी से कराने और युवकों पर दर्ज झूठे मुकदमों को तुरंत निरस्त करने की मांग की गई।

जानकारी के अनुसार, मांडल विधानसभा के सीडियास गांव में चंदा एकत्रित कर रहे दो घुमंतू युवक ग्रामीणों द्वारा परेशान किए गए। अपनी सुरक्षा के लिए एक युवक ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर गंभीर धाराओं में झूठा मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली।

ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि घुमंतू समाज के गरीब लोगों को इस तरह प्रताड़ित किया गया, तो वे गलत राह पर जाने को मजबूर होंगे। इस दौरान कई सामाजिक और जन अधिकार समिति के पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Similar News