मानसरोवर झील में बदबू और खरपतवार का साम्राज्य! जाजू ने उठाई सफाई और बोटिंग शुरू करने की मांग

Update: 2025-10-12 11:03 GMT


भीलवाड़ा हलचल। प्रहलाद तेली।

नगर विकास न्यास द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर विकसित की गई मानसरोवर झील आज अपनी ही दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। कभी शहर के सौंदर्य और सैर-सपाटे का केंद्र रही यह झील अब खरपतवार और बदबू के कारण उपेक्षा की मार झेल रही है।


Full View


पीपुल्स फॉर एनिमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने झील का निरीक्षण कर कहा कि मानसरोवर झील शहर का आकर्षण तो है, लेकिन लापरवाही के चलते इसका जलक्षेत्र पूरी तरह खरपतवार से भर गया है। यहां उठ रही तेज बदबू से आसपास का वातावरण भी प्रभावित हो रहा है।

जाजू ने नगर विकास न्यास अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर जसमीत सिंह सिद्धू और न्यास सचिव ललित गोयल से झील की तत्काल सफाई, सौंदर्यकरण और बोटिंग दोबारा शुरू करने की मांग की है, ताकि मानसरोवर झील फिर से शहर की पहचान बन सके।

Similar News