जिला कलेक्टर , यूआईटी सचिव और एएसपी ने लिया जायजा, मेवाड़ मिल से जोधडास तक 100 फिट चौड़ी होगी सड़क
भीलवाड़ा । यातायात को सुगम बनाने और रेलवे ओवरब्रिज पर वाहनों के दबाव को कम करने के उद्देश्य से पुलिस लाइन तिराहे से जोधडास तक बहुप्रतीक्षित 100 फीट सड़क चौड़ीकरण के कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु, नगर विकास न्यास (यूआईटी) सचिव ललित गोयल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) पारस जैन के साथ विधायक टीम के सदस्यों ने संयुक्त रूप से मौका मुआयना किया।
जिला कलेक्टर संधू ने सड़क चौड़ीकरण कार्य में आ रही बाधाओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर, न्यास सचिव और एएसपी के साथ ही विधायक अशोक कोठारी की टीम के सदस्यों ने प्रथम चरण में मेवाड़ मिल तिराहे से लेकर पांडु नाले तक प्रस्तावित 100 फीट सड़क चौड़ीकरण के विभिन्न हिस्सों जिसमें विशेष रूप से पुलिस लाइन से पांडु नाले तक के क्षेत्र का जायजा लिया।
जिला कलेक्टर संधू ने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य त्वरित गति से किया जाए ताकि शहर के नागरिकों को यातायात में सुविधा हो और ओवरब्रिज पर वाहनों का दबाव कम हो सके।
उन्होंने 11 केवी और 33 केवी की विद्युत लाइनों को भी तुरंत शिफ्ट करने तथा
सड़क के मध्य में आने वाले वृक्षों को 100 फीट चौड़ाई छोड़कर स्थानांतरित करने और सघन वृक्षारोपण करने पर भी जोर दिया ।
बहु प्रतीक्षित इस सड़क चौड़ीकरण के प्रथम चरण में मेवाड़ मिल से पुलिस लाइन परिसर, संतोषी माता मंदिर प्रांगण और पांडु नाले तक आने वाली बाधाओं के त्वरित समाधान पर विशेष चर्चा की गई। इस दौरान मनोज जी भाईसाहब, विधायक टीम के एडवोकेट अर्पित कोठारी, गजेंद्र सिंह,और अजय पाराशर के साथ ही न्यास के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
यह सड़क परियोजना सांसद दामोदर अग्रवाल के मार्गदर्शन और विधायक अशोक कोठारी के प्रयासों से ही स्वीकृत हुई है ।
इस सड़क परियोजना के निर्माण कार्य पर 467.55 लाख रुपये की लागत आएगी।
स्मरण रहे कि परियोजना का शिलान्यास 5 सितंबर 2025 को सांसद दामोदर अग्रवाल मुख्य अतिथि थे, जबकि जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु और विधायक अशोक कोठारी के आथित्य में किया था।
