आकोला जसवंत । सत्य साईं सेवा संगठन के तत्वावधान में 23 अक्टूबर को संत सत्य साईं की 100 वीं जयंती पर देशभर में निकली जा रही प्रेम प्रवाहिनी रथ यात्रा का आकोला में स्वागत किया गया। रथ यात्रा आकोला में पहुंचने पर सत्य साईं के विग्रह एवं चरण पादुका के दर्शन कर कैलाश चंद्र आचार्य एवं प्रियदर्शी पारीक सहित साईं भक्तों ने पुष्प वर्षा कर आरती की। आरती के पश्चात भोग लगा कर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान दिनेश मूंदड़ा, भैरू लाल जोशी, प्रियदर्शी पारीक, कैलाश चंद्र आचार्य, प्रमिला विश्नोई, सीमा भंडारी,शिव तेली, भैरू तेली, गायत्री मूंदड़ा, प्रिया आचार्य, मंजू आचार्य सहित साईं भक्त मौजूद रहे।